नौचंदी थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर पोर्ट कर एक व्यक्ति के 26 लाख रुपये ठगने के आरोपी मुजफ्फरनगर के नई मंडी के भरतिया कॉलोनी निवासी तुषार शर्मा को गिरफ्तार किया है। 11 अक्तूबर 2023 को दुर्गानगर कैलाशपुरी निवासी सुशील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि बीएसएनएल के कर्मचारी पुनीत, कोमल और बंसल ने उनके वीआईपी मोबाइल नंबर को निजी मोबाइल कंपनी में पोर्ट कराकर उनके खाते से 26.21 लाख रुपये निकाल लिए थे। जांच में तुषार का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने अपने मित्र के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर अपना नाम आशुतोष बंसल पुत्र शिव कुमार बंसल अंकित करा दिया था। इस पर उन्होंने यह मोबाइल सिम निकलवाया था। इसके बाद 2500 रुपये का पुराना मोबाइल खरीदकर उस पर गूगल-पे चालू किया। उसने अपने साथियों के खातों में उनके क्यूआर कोड पर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए। यह रकम जनसुविधा केंद्र से नकद लेकर आपस मे बांट ली। उन्होंने काफी सामान ऑनलाइन खरीदा था।
एक टिप्पणी भेजें