- नए साल का जश्न समुंदर से पहाड़ तक जन सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पीएम मोदी ने 'हैप्पी 2025' कहकर दी बधाई | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 1 जनवरी 2025

नए साल का जश्न समुंदर से पहाड़ तक जन सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पीएम मोदी ने 'हैप्पी 2025' कहकर दी बधाई

 


नए साल का उत्सव देश के कई प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स पर धूमधाम से मनाया गया। हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे, वहीं मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, काशी और खाटू श्याम दरबार में श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ा।इन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नए साल से पहले मुंबई में सुरक्षा के मद्देनजर 14,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।

बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त वन-वे प्रवेश और निकासी व्यवस्था लागू की गई है। काशी और अयोध्या में भी पुलिस बल की तगड़ी तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सहूलियत का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। उत्तराखंड में पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी होटल और रेस्त्रां रातभर खुले रहेंगे।

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रानीखेत, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चकराता जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटल और रिसोर्ट लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने होटल, रेस्त्रां और अन्य सार्वजनिक स्थानों को 24 घंटे खोले रखने का निर्देश जारी किया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में नए साल के मौके पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। छह सीओ और इंस्पेक्टर, 55 एसआई और एएसआई, 244 हेड कॉन्स्टेबल, 40 होमगार्ड और पीआरडी के जवानों समेत कुल 345 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी और पीआरडी के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

नए साल की शुरुआत खाटू श्याम के आशीर्वाद से करने के लिए राजस्थान के सीकर जिले स्थित बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मंदिर में विशेष सजावट की गई है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी और कई अन्य धार्मिक झांकियां रखी गई हैं। रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है और बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार कोलकाता और दिल्ली से आए सतरंगी फूलों से किया गया है।

नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, जुहू, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर लोग न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे। पुलिस ने इन स्थानों पर सुरक्षा की निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में अधिकारियों को भी तैनात किया है। साथ ही, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। 12,000 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक आयुक्त, 29 उपायुक्त और आठ अतिरिक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ), त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और दंगा नियंत्रण पुलिस को भी तैनात किया गया है।

नव वर्ष 2025

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...