रेलवे रोड थाना क्षेत्र में सदर बाजार के पास युवक नावेद ने सरेबाजार अपनी पत्नी चाहत पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। उसने ब्लेड से पत्नी के चेहरे और हाथों पर प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया।चाहत के चेहरे पर 15 टांके लगाने पड़े हैं। मां की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सदर बाजार क्षेत्र के बंगला नंबर-199 निवासी मीनू पत्नी युसूफ ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी चाहत का निकाह दो जनवरी 2024 को नावेद निवासी बुश मोहल्ला थाना देहली गेट के साथ कराया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही नावेद चाहत को परेशान करता रहा है। मारपीट कर तलाक की धमकी देता था। बहुत परेशान होने पर चाहत एक अक्तूबर 2024 को मायके आ गई थी। नावेद ने चाहत को धमकी दी थी कि तू जब भी बाहर जाएगी, तेजाब डालकर और ब्लेड मारकर चेहरा बिगाड़ दूंगा।
मीनू के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे चाहत अपनी सहेली लुबना व शबनम के साथ बाजार से घर आ रही थी। मोहल्ला मछेरान में दूध की डेरी के पास पहुंची तो नावेद ने चाहत को रोक लिया। नावेद के साथ उसकी बहन हुमेरा व ननदोई शोएब भी थे। आरोप है कि नावेद ने सरेबाजार उसके साथ मारपीट की और चाहत के चेहरे पर ब्लेड से वार किए। उसका चेहरा कट गया और चेहरा बचाने के प्रयास में हाथ भी ब्लेड से कटकर लहूलुहान हो गया। कुछ लोगों के आने पर नावेद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। चाहत को जिला अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। यहां चेहरे पर 14-15 टांके आए।
बृहस्पतिवार को चाहत अपनी मां मीनू के साथ कचहरी में पहुंचकर प्रार्थना पत्र लिखवा रही थी। आरोप है कि तभी नावेद अपने भाई सुहेल के साथ वहां पहुंचा और दोनों के साथ मारपीट करने लगा। तमंचे से गोली मारने का प्रयास किया, मगर गोली मिस हो गई। नावेद अपनी सास को धक्का देकर फरार हो गया। लोगों ने नावेद के भाई सुहैल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दामाद सहित अन्य के खिलाफ रेलवे रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें