पिछले माह कई अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथेलॉजी लैब की छानबीन के बाद अब 14 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कई अप्रशिक्षित चिकित्सकों को को भी नोटिस दिए गए।विभाग के द्वारा एक पैथोलॉजी लैब पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। मानकों, स्टाफ और चिकित्सीय सेवाओं से जुड़ीं खामियों के बारे में दिसंबर माह में कुल 51 शिकायतों पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया के निर्देश पर जांच कराई गई थी। इस जांच के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरस्वती अस्पताल, जनता अस्पताल, एएस अस्पताल, शुभकामना अस्पताल, सांई अस्पताल, रुद्राक्ष अस्पताल, नील कमल अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, न्यू अल जौहर अस्पताल, एनएस केयर अस्पताल, महर्षि अस्पताल, जीवन अस्पताल, बॉबी अस्पताल और उर्मिला नर्सिंग होम को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें मानकों से जुड़े दस्तावेजों के बारे में जानकारी मांगी गई है।
वहीं, बाबा मोहन राम अस्पताल और कैपिटल अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया गया है, जबकि जीशान पैथोलॉजी लैब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनके अलावा विभाग की ओर से 31 अपंजीकृत चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें