सैनिक विहार और पल्लवपुरम स्थित घर के कमरे में फंदे पर लटके मिले शव सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल।सैनिक विहार कॉलोनी में 12वीं के छात्र प्रशांत राणा (17) और पल्लवपुरम फेज दो की डबल स्टोरी निवासी कक्षा 11 की छात्रा निशा (15) ने फंदा लगाकर जान दे दी।बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार को दोनों छात्र-छात्रा के शव उनके कमरे में पंखे पर लटके मिले।पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिले। शवों के पोस्टमार्टम कराकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सरधना रोड स्थित सैनिक विहार काॅलोनी निवासी अजब सिंह जल निगम में कार्यरत हैं। अजब सिंह का 17 वर्षीय पुत्र प्रशांत राणा 12वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्र बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद दूसरी मंजिल पर सोने के लिए चला गया था। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई थी।
जिसके बाद परिजनों ने कमरे के बाहर जाकर छात्र को आवाज लगाई। लेकिन छात्र ने कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों ने खिड़की से देखा तो छात्र का शव पंखे से लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पूरे कमरे की तालाशी ली। लेकिन पुलिस को कहीं भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
दूसरी घटना में पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि फेज-दो निवासी विनोद शुक्रवार को काम पर गए थे। इस दौरान विनोद की पत्नी और बेटी निशा ही घर पर मौजूद थे। निशा अपनी मां से कपड़े सुखाने की बात कहकर छत पर चली गई। काफी देर बाद भी वह नीचे नहीं आई तो मां ने उसे आवाज लगाई। निशा के जवाब न देने पर मां ऊपर गई। जीने का दरवाजा बंद मिलने पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। ऊपर बने कमरे का दरवाजा खुला था और निशा का शव पंखे में दुपट्टे से बने फंदे पर लटका था।
एक टिप्पणी भेजें