मेरठ। नगर निगम में शनिवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा ने आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का निरीक्षण किया।डीआईजी ने कहा कि यूपी-112 को आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा और यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आईटीएमएस को शहर में लगे सीसीटीवी से कनेक्ट कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिना नंबर या गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। आईटीएमएस को गृह मंत्रालय से जोड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सड़क पर वाहन संचालन में लापरवाही की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात के साथ स्थानीय पुलिस टीम भी आईटीएमएस कक्ष में बैठेगी। इसे निगरानी का स्तर बढ़ेगा। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
------
इन बिंदुओं के साथ जारी हुए दिशा-निर्देश
1- ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर आईटीएमएस के माध्यम से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सड़क पर चलने वाले वाहनों को चिह्नित कर मोटर वाहन अधिनियम एवं बीएनएस के तहत कारवाई के निर्देश दिए।
2- भविष्य में आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) प्रस्तावित है। इसके तहत कहां अतिरिक्त कैमरे लगने हैं, वे स्थल चिह्नित होंगे। विशेष रूप से दिल्ली रोड, बागपत रोड, रोहटा रोड, लिसाडी रोड, सरधना रोड, दौराला रोड व अन्य स्थलों के लिए परिवहन विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर प्लानिंग की जाए।
3- प्रमुख चौराहों पर जाम से राहत के लिए अवैध वाहन संचालन बंद कराया जाए। बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई की जाए।
4- अपराध में प्रयुक्त, चोरी एवं लूटे गए वाहन आदि का डाटा जनपदीय पुलिस की अपराध शाखा एवं जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से समन्वय स्थापित कर एकत्रित कर लिया जाए। ऐसे वाहनों को सॉफ्टवेयर से चिह्नित कर आईटीएमएस के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
5- आईटीएमएस कंट्रोल रूम का जनपदीय यातायात पुलिस, आरटीओं कार्यालय से समन्वय स्थापित कर वाहनों का डाटा एकत्रित करके यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
6- लाइव बैकअप की स्टोरेज बढ़ाने एवं आईटीएमएस के माध्यम से प्राप्त फुटेज, वीडियो क्लिप, रियल टाइम लोकेशन का डाटा विवेचना में साक्ष्य के रूप में अपराधियों के विरूद्ध प्रयोग किया जाएगा।
7- यदि किसी व्यक्ति का सामान ऑटो, टेंपो, टैक्सी में छूट जाए तो कंट्रोल रूम के माध्यम से उसे वापस दिलाने में मदद की जाएगी। इसके लिए यूपी-112 से आईटीएमएस को जोड़ा जा रहा है।
8- अन्य स्तर पर भी यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें