दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने वसंत कुंंज स्थित एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार कराने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यहां से पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, असम और बंगाल की 10 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।आरोपित जबरन युवतियों से देह व्यापार करा रहे थे।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक होटल में युवतियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के अनुसार एक फर्जी ग्राहक दो हजार रुपये देकर होटल में भेजा। ग्राहक ने इस मामले में बातचीत की तो सूचना दुरुस्त मिलने पर एंटी स्नेचिंग सेल, वसंतकुंज नार्थ थाने की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर होटल में छापा मारा। होटल में पुलिस को 10 युवती मिली।
युवतियों को दिल्ली के अन्य होटलों में भेजा जाता था
पुलिस ने अपनी कानूनी कार्रवाई करने के बाद इन युवतियों को मुक्त कर दिया। होटल के मालिक निगम कुमार, प्रबंधक आकाश कुमार और एजेंट अब्दुल रशीद उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित युवतियों को पहले होटल में राेकते थे और फिर उन्हें दिल्ली के अन्य होटलों में भेजते थे। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
नौ महीने से लापता 25 साल की लड़की बरामद
क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने नौ महीने से अधिक समय से लापता 25 वर्षीय लड़की को बरामद किया है। वह बुराड़ी थाना क्षेत्र से लापता थी। उसकी बरामदगी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उपायुक्त संजय कुमार सैन के मुताबिक, बीते वर्ष 30 मार्च बुराड़ी थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
टीम ने विभिन्न जगहों पर की छापेमारी
क्राइम ब्रांच की टीम ने पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई। साथ ही, तकनीकी निगरानी के माध्यम से जानकारी जुटाई। टीम ने विभिन्न अस्पतालों, आश्रय गृहों आदि के रिकॉर्ड खंगाले। इसी दौरान हवलदार श्रीराम को गुप्त सूचना मिली कि लापता लड़की उत्तरी दिल्ली में देखी गई है। एक जनवरी को टीम ने उत्तरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और उसे बरामद कर लिया। पुलिस को इसके साथ ही बड़ी कामयाबी मिली।
एक टिप्पणी भेजें