आज साल का अंतिम दिन है, सिर्फ 12 घंटे में बाद नया साल शुरू हो जाएगा. लेकिन यूपी वालों के लिए साल का अंतिम दिन भी तोहफा लेकर आया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पात्र लोगों के लिए फ्री योजना का तोहफा दिया है.प्रदेश भर से फ्री बिजली के लिए किसानों को चिंहित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हर जिले से किसानों की सूची सरकार ने मांगी. ताकि उन्हें फ्री बिजली योजना से जोड़ा जा सके. आपको बता दें कि बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने के बाद किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि प्रत्येक जिले से लाखों किसानों को योजना में शामिल करने का उद्देश्य सरकार का है.
किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए विभाग ने पंजीकरण की कार्रवाई तेज की है. यही नहीं विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक जिले के लाभार्थियों की सूची भी लखनऊ देने की बात कही गई है. दूसरी ओर विभाग बिजली चोरी कर फसलों की सिंचाई करने वालों को चिह्नित कर उन्हें कनेक्शन देने की मुहिम भी चलाएगा, इससे किसान बिजली चोरी के बजाए मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकेंगे. यही नहीं हाल ही में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना भी लॉन्च की है. जिसमें बकायेदार एक साथ बिल जमा करके योजना का लाभ पा सकते हैं. आपको बता दें कि फ्री बिजली योजना का लाभ एक अप्रैल 2023 के बाद से किसानों को एक किलोवाट कनेक्शन पर फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. पंजीकरण कराने के लिए किसानों को घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
यदि आप भी किसान हैं साथ ही फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर लेकर निकटवर्ती बिजली घर पहुंचे. साथ ही संबंधित जेई से मिलकर अपने पंजीकरण के लिए फॉर्म प्राप्त करें. यही नहीं यूपीपीसीएल की साइट पर जाकर ऑनलाइन भी फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि बिजली चोरी को लेकर भी सरकार सख्त हो गई है. विभागीय अधिकारियों को बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटने के लिए कहा गया है.
एक टिप्पणी भेजें