उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी नलकूप कनेक्शन धारकों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने लाखों किसानों के बिजली बिल को फ्री कर दिया है. हालांकि, कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
इसके पीछे दो मुख्य कारण सामने आया है.
जाने आपको क्यों नहीं मिल रहा योजना का लाभ
पहला कारण- कुछ लोगो को इस योजना की जानकारी नहीं है. दूसरा कारण- लोग अपना पुराना बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. इस योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने मार्च 2023 तक अपना पुराना बकाया बिजली बिल चुका दिया है. मार्च 2023 तक का बिजली बिल जिन लोगों ने अब तक नहीं चुकाया है, उन्हें योजना का भुगतान नहीं किया गया है.
सरकार ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई
हालांकि, सरकार बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी किसानों को लगातार इसके लिए जागरुक कर रहे हैं. इतने प्रयासों के बावजूद अब तक अधिक लोग योजना का लाब नहीं ले पा रहे हैं. अधिकतर निजी नलकूप बिजली कनेक्शन धारक किसान अब तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं.
इसी वजह से सरकार ने पांचवी बार रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब 31 जनवरी तक निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसान मार्च 2023 तक का बिजली बिल चुका करके किसान फ्री बिजली स्कीम का फायदा ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें