उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में महिला से सामूहिक दुराचार की घटना हुई. होटल संचालक सहित तीन लोगों ने महिला के साथ दुराचार किया. वीडियो बनाया. वीडियो का भय दिखाकर महिला से देह व्यापार कराया गया.दो ग्राहक महिला को अपने साथ ले गए. तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा. उसके साथ कई बार दुराचार किया. महिला की तहरीर पर टूंडला (फिरोजाबाद) थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी. मुकदमा विवेचना के लिए ताजगंज थाने ट्रांसफर किया गया है.
महिला ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2024 में उसका पति से झगड़ा हुआ था. गुस्से में वह घर से आगरा आ गई. ताजगंज क्षेत्र स्थित एक बिना नाम के होटल में कमरा किया. होटल संचालक अनिल यादव, साझेदार रुस्तम यादव और रमेश ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुराचार किया. उसके वीडियो बना लिए. वीडियो दिखाकर उसे धमकाया. उसे होटल में नजरबंद रखा. उससे देह व्यापार कराया. ताजगंज क्षेत्र निवासी आनंद पोरवाल और वैभव पोरवाल ग्राहक बनकर आए थे. उन्होंने भी उसके साथ दुराचार किया. आनंद पोरवाल ने उससे कहा कि उसके पति के पास भिजवा देगा. वह उसी बातों में आ गई. आनंद उसे अपने घर ले गया. वहां तीन महीने तक उसे नजरबंद रखा. उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बनाए. विरोध करने पर उसे मौत का भय दिखाया जाता था. नौ अक्तूबर को मौका मिलने पर वह वहां से भाग निकली. अपने पति को फोन किया. वह किसी तरह कुबेरपुर तक पहुंची. वहां पति आ गया. उसे साथ ले गया. पीड़िता ने टूंडला थाने में तहरीर दी थी. घटना स्थल ताजगंज थाना क्षेत्र का है. टूंडला थाना पुलिस ने मुकदमा शून्य क्राइम नंबर पर दर्ज किया. एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के बयान होंगें. मेडिकल कराया जाएगा. पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करेगी.
आगरा न्यूज़ डेस्क
एक टिप्पणी भेजें