UP News:कानपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहां एक 51 साल की महिला को 18 साल के लड़के से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला अपने बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई. जब महिला की शादीशुदा बेटी को इसकी जानकारी मिली तो वह थाने पहुंच गई अपनी मां को ढूंढने की गुहार लगाई.
51 साल की महिला को 18 साल के युवक से हुआ प्यार
पुलिस ने भी जल्द महिला उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला, लेकिन असली ड्रामा तो उसके बाद हुआ. जब थाने में महिला खुद से 33 साल छोटे प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी. महिला उसका प्रेमी एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. आखिर में पुलिस ने समझा बुझाकर महिला युवक को अपने-अपने परिवार को सुपुर्द कर दिया. हालांकि इस घटना के बाद से दोनों की लव स्टोरी पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. खुद से 33 साल छोटे युवक के साथ महिला की आशिकी के किस्से की हर तरफ चर्चा हो रही है.
चार बच्चों को छोड़ महिला हो गई फरार
यह घटना कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र की है. महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है. दोनों के चार बच्चे हैं. जिसमें से एक लड़की की शादी हो चुकी है. वहीं, तीन बच्चे मां के साथ ही रहते थे. इस दौरान ही महिला के दूसरे गांव के युवक से जान-पहचान हो गई. फिर दोनों में दोस्ती हो गई. युवक महिला के घर आने-जाने लगा. इस बीच दोनों के बीच संबंध बने. जब बच्चों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. महिला इसके बाद भी नहीं मानी युवक से छिप-छिपकर खेत में मिलने जाने लगी.
33 साल छोटे लड़के के प्यार में महिला हुई पागल
एक दिन मौका मिलते ही महिला घर छोड़कर फरार हो गई. महिला युवक साथ में रहने लगे. पहले तो समाज के डर से महिला के बच्चों ने किसी से कुछ भी नहीं बोला, लेकिन फिर अपनी बड़ी बहन को मां के भागने की जानकारी दी. जिसके बाद बच्चे थाने पहुंचे मां के घर से भागने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने महिला की तलाशी शुरू की. पुलिस ने जल्द ही महिला उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला फिर घरवालों को इसकी जानकारी दी. महिला अपने पति बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी, लेकिन पुलिस ने मामले को शांत कराया फिर महिला अपने बच्चों के साथ घर चली गई.
एक टिप्पणी भेजें