उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 19 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
पांच आरोपियों को गिफ्तारर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी एक दिन पहले लापता है. पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी. मंगलवार को पीड़िता को पुलिस ने बरामद कर लिया. उससे पूछताछ उसने अपनी आपबीती सुनाई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित लड़की को उसके घर से उठा लिया था. इसके बाद उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने आरोपियों के नाम नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदु गुप्ता बता दिए.
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 333 (हमले की तैयारी के बाद घर में जबरन घुसना) और 70(1) (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया है. सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
पीड़िता की मां का आरोप है कि वारदात की रात दो युवक उसके घर में घुस आए. उनकी बेटी को घर खींचकर ले गए. घर के बाहर तीन युवक मौजूद थे. सभी मिलकर पीड़िता को जंगल में ले गए. वहां उसे दो दिनों तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान लगातार उसके साथ दरिंदगी की गई. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.
एक टिप्पणी भेजें