महराजगंज जिले में एक किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई को जेल भेजने के प्रकरण में खोराबार के एसओ नीरज राय पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जुलाई 2023 में घुघली थाने में तैनात रहे नीरज राय ने ही मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई की थी।14 महीने बाद किशोरी के बिहार में जिंदा मिलने के बाद एसपी महराजगंज ने तत्कालीन विवेचक एसआई भगवान बख्श सिंह को निलंबित कर गोरखपुर एसएसपी को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के घुघली इलाके से एक जुलाई 2023 को 13 वर्षीय किशोरी रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। पिता ने 2 जुलाई को गांव के ही एक परिवार के तीन लोगों पर अपहरण का केस घुघली थाने में दर्ज कराया था। 20 दिन बाद निचलौल क्षेत्र के मधुबनी शाखा नहर में एक अज्ञात बालिका का शव मिला।
उसकी पहचान कराकर घुघली पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों का नाम केस से निकाल कर किशोरी की हत्या के आरोप में उसके पिता व भाई को ही जेल भेज दिया। पांच दिन पहले वही किशोरी घर वापस लौट आई, जिसकी हत्या के आरोप में पिता और भाई जेल भेजे गए थे।
इसके बाद मामले के विवेचक रहे एसआई को निलंबित करने के साथ ही एसओ नीरज राय पर कार्रवाई के लिए एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने एसएसपी गोरखपुर को पत्र भेजा है। एसएसपी के पास पत्र पहुंचने के बाद खोराबार थाना प्रभारी पर कार्रवाई हो सकती है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पत्र आएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें