राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.जिसके चलते आए दिन उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला सीकर जिले में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म का है.स्कूल में बच्चों को ज्ञान सिखाने वाले शिक्षक ने ही इस अपराध को अंजाम दिया है. परिजनों की शिकायत पर जिले के दांता रामगढ़ थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच एसएचओ भवानी सिंह को सौंपी गई है.
सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ की दरिदंगी
एसएचओ भवानी सिंह ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि घटना दांतारामगढ़ की है, जहां आरोपी सरकारी स्कूल का शिक्षक है. वह शुक्रवार को बच्ची को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शनिवार देर रात बुरी हालत में वह छात्रा को उसके घर पर छोड़कर भाग गया. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई.
सोमवार को होगा छात्रा का मेडिकल
जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने रविवार सुबह शिकायत दर्ज कराई. दांता रामगढ़ थाना प्रभारी (एसएचओ) भवानी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पीड़िता को सोमवार यानी आज मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है.
एक टिप्पणी भेजें