बड़ौत। नगर के अमीनगर सराय बाइपास पर स्थित लगभग सात फीट अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कुछ दिन पहले मजार (12 हजारी पीर) के संचालक को अंतिम नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।यही कारण है कि सड़क से अतिक्रमण हटाए नहीं हट रहा है। अतिक्रमण न हटने के कारण सड़क किनारे नाले का निर्माण एक साल से अधूरा पड़ा है।
उधर, प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभी कुछ और समय दिया गया है। अमीनगर सराय बाइपास पर मजार (12 हजारी पीर) स्थित है। पीर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ गया था। इस कारण सड़क किनारे नाले का निर्माण रुक गया था।
अभी तक नहीं हटा पूरा अतिक्रमण
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पीर संचालक को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पीर के बाहरी भाग यानी दीवार और दुकान को हटवा दिया, लेकिन अभी भी पूरा अतिक्रमण नहीं हटा है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि लगभग सात फीट का अतिक्रमण भी सड़क पर है। इसलिए पीर संचालक को कुछ दिन पहले अंतिम नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन अभी भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है।
अतिक्रमण हटवाने के लिए पत्र के माध्यम से प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। एसडीएम मनीष कुमार यादव ने बताया कि बहुत हद तक समस्या का समाधान हो गया है, लेकिन पीर संचालक को अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ और समय दिया गया है।
अतिक्रमण को लेकर सड़क पर उतरी एसडीएम, सड़क को करवाया अतिक्रमणमुक्त
कस्बे में अतिक्रमण और जाम ने यातायात व्यवस्था का दम निकाल रखा है। जानसठ तिराहा, बुढ़ाना तिराहा पर आए दिन लगने वाले जाम से हालात बेकाबू हैं। रविवार को एसडीएम ने खतौली और मंसूरपुर में भीड़भाड़ तथा जाम वाले क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमणमुक्त कराने के उद्देश्य से सड़क पर सामान फैलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मेन रोड पर टिका यातायात का मुख्य आवागमन कस्बे से गुजर रही जीटी रोड लाइफलाइन में शुमार है।
यातायात का मुख्य आवागमन इसी मार्ग पर टिका है। देहात क्षेत्रों के संपर्क मार्ग जीटी रोड से जुड़े हैं। नगर में दोनों किनारों पर कस्बे का व्यापार, बाजार समेत आबादी है। जानसठ तिराहा, बुढ़ाना तिराहा व फ्लाईओवर व्यस्त मार्ग है। ये मार्ग जाम की जकड़ में रहते हैं। यहां दुकानों ने कई फीट तक अतिक्रमण किया हुआ है। ठेलियां, ई-रिक्शा व वाहन भी समस्या का कारण बने हुए है। नागरिक ऐसे में प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त बनाकर जाम की समस्या से छुटकारे की उम्मीद लगा रहे हैं।
मोनालिसा जौहरी, एसडीएम खतौली ने कहा कि शीघ्र व्यापारियों, नागरिकों, पुलिस व नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठकर जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर समाधान तलाश किया जाएगा। इसको लेकर उनसे सुझाव लिए जाएंगे, ताकि कस्बा पूरी तरह से जाम मुक्त बनाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें