भारत सरकार ने राशन प्राप्त करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब राशन डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी जगह, लोग Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.इस बदलाव से जरूरतमंदों के लिए राशन प्राप्त करना और भी आसान हो जाएगा.
क्या है Mera Ration 2.0 ऐप?
भारत सरकार ने Mera Ration 2.0 ऐप लॉन्च किया है, जो राशन कार्ड धारकों को बिना कार्ड के भी राशन प्राप्त करने में मदद करेगा. पहले राशन लेने के लिए लोगों को अपना राशन कार्ड डिपो पर ले जाना पड़ता था. अब इस ऐप के जरिए लोग अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ऑनलाइन राशन प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद, यूजर को अपना आधार कार्ड नंबर डालकर OTP से लॉगिन करना होगा. एक बार लॉगिन करने के बाद, ऐप पर राशन कार्ड खुल जाएगा, जिसे दिखाकर लोग राशन ले सकते हैं.
राशन कार्ड के बिना मिलेगा राशन
अब, राशन कार्ड धारकों को डिपो पर जाने और राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी. Mera Ration 2.0 ऐप की मदद से वे बिना राशन कार्ड के भी राशन प्राप्त कर सकते हैं. यह कदम भारत सरकार की ओर से उठाया गया एक अहम बदलाव है, जिसका मुख्य उद्देश्य राशन की सुविधा को और भी सुगम बनाना है.
क्या बदलाव आया है?
सरकार की नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन देने की स्कीम पहले राशन कार्ड धारकों को ही मिलती थी. अब सरकार ने Mera Ration 2.0 ऐप के जरिए इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है. राशन कार्ड की जरूरत खत्म होने से अब जरूरतमंद लोगों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सुविधाओं का लाभ कैसे मिलेगा?
इस नए बदलाव से सबसे बड़ी सुविधा यह है कि लोग घर बैठे या कहीं से भी Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कदम उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो हमेशा अपने राशन कार्ड को भूल जाते हैं या उसे साथ नहीं ले जा पाते.
गौरतलब है कि सरकार का यह कदम राशन प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उठाया गया है. अब लोग बिना राशन कार्ड के भी राशन ले सकते हैं, बस उन्हें Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यह बदलाव लाखों जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगा.
एक टिप्पणी भेजें