उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क आईटी चौराहे से रामाधीन कालेज तक देर रात बारातियों पर हुए हमले के मामले में एलयू हास्टल में रहने वाले छात्रों पर शिकंजा कस रहा है. उनकी मुश्किलें अब और बढ़ गईं हैं.इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हे ऋषभ के पिता मनोज सोनकर, वधू के पिता रिंकू सोनकर पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर से मिले. उनसे आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान वधू के पिता रिंकू सोनकर ने भी घटना के संबंध में एक तहरीर देकर दूसरा मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपित छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद कमिश्नर ने डीसीपी सेंट्रल से बात कर आरोपित छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. पीड़ित परिवार के साथ मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे रजनीश गुप्ता, भाजपा नेता विपिन सोनकर व अन्य लोग मौजूद रहे. रजनीश गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. किसी तरह शादी में खान पान और बारात के स्वागत की तैयारी हुई थी. उपद्रवी छात्रों ने खाने के काउंटर तक पलटा दिए थे. दूल्हे और वधू पक्ष दोनों ओर से लोग घायल हुए थे. इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 250 अज्ञात छात्रों के खिलाफ डकैती, हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वधू पक्ष से मिली तहरीर को भी उसी जांच में शामिल कर लिया गया है.
प्रवोस्ट की मौजूदगी में परोसा जा रहा खाना
मुख्य व द्वितीय परिसर के छात्रावासों में अब प्रवोस्ट की मौजूदगी और दिनों के हिसाब से तय मेन्यू के मुताबिक ही खाना परोसा जा रहा है. जिससे कोई भी विद्यार्थी असंतुष्ट न हो. एलयू के मुख्य परिसर स्थित छात्रावासों में सख्ती बढ़ा दी गई है. कुलानुशासक की ओर से पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है. जिसमें एडिशनल प्रॉक्टर समेत चार असिस्टेंट प्रॉक्टर शामिल हैं. यह टीम औचक निरीक्षण करती है.
मेरठ न्यूज़ डेस्क
एक टिप्पणी भेजें