कंकरखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी ने बिना पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दिए दबिश दी थी। वहीं, अधिकारियों को काफी समय से थाना प्रभारी की शिकायत मिल रही थी।थाना प्रभारी फिलहाल दो दिन से छुट्टी पर चल रहे हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाने पर कुछ दिन पूर्व एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने थाना प्रभारी से सांठगाठ कर मुकदमा दर्ज कर लिया था। दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस भेज कर महिला पक्ष के घर दबिश मारी थी, जिसकी शिकायत महिला पक्ष ने भाजपा के पूर्व विधायक से की थी।
भाजपा के पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसमें थाना प्रभारी दोषी पाए गए थे। एसएसपी ने दोषी पाए जाने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी के खिलाफ काफी समय से उच्च अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच रही थी। थाना प्रभारी फिलहाल दो दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें