दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी फैलने लगा है। दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। सोमवार रात को वायु प्रदूषण की स्थिति खराब होने के कारण राजधानी में ग्रुप 4 लागू कर दिया गया है।वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जीआरएपी 4 के कार्यान्वयन की घोषणा की है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में भी हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है।
दिल्ली में AQI 400 के पार
आदेश जारी करते हुए सीएक्यूएम ने कहा कि दिल्ली में तेज हवाएं नहीं चलने से प्रदूषण कण बढ़ने लगे हैं। जिसके कारण हवा की स्थिति खराब होने लगी है। जीआरएपी की एक उप-समिति दिल्ली की हवा पर नजर रख रही है। उप-समिति के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर AQI 400 से अधिक पहुंच गया है। सोमवार को रात 9 बजे AQI 399 था, जो रात 10 बजे तक बढ़कर 400-401 हो गया।
क्या बंद रहेगा?
सीएक्यूएम ने राजधानी में तत्काल प्रभाव से जीआरएपी 4 को लागू करने का आदेश दिया है। अब सवाल यह है कि ग्रिप 4 के लागू होने के बाद राजधानी में कौन सी चीजें बंद हो सकती हैं। आपको बता दें कि ग्रेवे 4 के तहत राजमार्गों और फ्लाईओवरों के निर्माण समेत सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक है। दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्कूलों में हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया
दिल्ली एनसीआर के स्कूलों की बात करें तो सीएक्यूएम ने अपने आदेश में कहा है कि न केवल छोटी कक्षाएं बल्कि बड़ी कक्षाएं भी हाइब्रिड मॉडल में चलेंगी। सीएक्यूएम ने जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) को कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी स्कूलों में हाइब्रिड मॉडल लागू करने का आदेश दिया है। दिल्ली के अलावा यह आदेश गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में भी लागू होगा। 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी। सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को भी घर से काम करने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें