फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बसेलवा कॉलोनी में रहने वाले युवक की कुछ बदमाशों में बाजार में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपित युवक को मारने के बाद वहां से फरार हो गए।
आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर दी थी धमकी
मृतक अंशुल बसेलवा कॉलोनी का ही रहने वाला था। अंशुल के दोस्त अनमोल ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर अंशुल को धमकी दी थी। जिसको लेकर अंशुल ने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बदमाशों ने क्यों की अंशुल की हत्या?
अनमोल के अनुसार, वह बुधवार को अंशुल के साथ गली में खड़े थे। इस दौरान चार से पांच बदमाश वहां से गुजरे। बदमाशों के साथ अंशुल का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अंशुल और उसके दोस्त ने बदमाशों को वहां से भगाने के लिए उन पर पत्थर मारे। जब बदमाश भागे तो अंशुल ने भी उनका पीछा करने शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हो गई वारदाता
इस दौरान अंशुल को एक बदमाश ने पकड़कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर तीन से चार आरोपितों ने अंशुल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। चाकू मारने के बाद वह रार हो गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
उधर, एक अन्य मामले में मुजेसर थाना क्षेत्र में स्थित पावर हाउस कॉलोनी में झाड़ियों में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान मूलरूप से यूपी के एटा निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी मिला है। मुजेसर थाना की पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि युवक पावर हाउस कालोनी स्थित झाड़ियों में एक पेड़ से लटका है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान करने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह जवाहर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था और एक निजी कंपनी में काम करता है।
एक टिप्पणी भेजें