वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे छठी कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को बेसुध हालत में अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर 12 वर्षीय प्रिंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
उधर, स्कूल प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी रोष दिखा। देर रात तक लोग हंगामा करते रहे। परिजनों का आरोप है कि प्रिंस की हत्या की गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत का कारण सामने आएगा। हालत यह थी कि स्कूल के कर्मचारी भी बाहर नहीं निकल सके थे। रात साढ़े नौ बजे आला अधिकारी के पहुंचने पर उन्हें बाहर निकाला गया।
छठी कक्षा का था छात्र
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 12 वर्षीय प्रिंस अपने परिवार के साथ वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में रहता था। प्रिंस का दाखिला ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत वसंत विहार के चिन्मय विद्यालय में हुआ था। वह छठी कक्षा का छात्र था। प्रिंस के परिवार में मां-पिता के अलावा एक बड़ा भाई है। उसके पिता सागर निजी कंपनी में ड्रेन क्लीनर के पद पर हैं। बड़ा भाई सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 1015 बजे फोर्टिस अस्पताल से घटना की मौत की सूचना मिली थी।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
प्रिंस की मां नीतू बेसुध हो गई। वह बिलखते हुए स्कूल के बाहर पहुंची। उन्होंने स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की।
वीडियो में झगड़ा करते दिखे छात्र
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कूल के अंदर लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। प्रिंस के साथ हुई वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त की है। फुटेज में प्रिंस और उसकी कक्षा का ही एक छात्र झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। झगड़े के दौरान प्रिंस नीचे गिर गया था।
शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बनेगा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को छात्र का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। छात्र के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रिंस के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं।
गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया
स्कूल के बाहर मौजूद प्रिंस के चाचा ने उसकी ही कक्षा में पढ़ाने वाले एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रिंस का एक बच्चे से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान आरोपी छात्र ने पहले प्रिंस की पिटाई की और फिर उसका गला दबा दिया, जिससे प्रिंस की मौत हो गई।
स्कूल की फुटबॉल टीम का कप्तान था प्रिंस
प्रिंस के पिता सागर ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के साथ खेल में बहुत अच्छा था। वह खेल में ही अपना भविष्य बनाना चाहता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और वह स्कूल में कई टूर्नामेंट में भी खेल चुका है। स्कूल की फुटबॉल टीम का कप्तान उसे बनाया गया था। प्रिंस हमेशा कहता था कि मैं बड़ा खिलाड़ी बनूंगा।
एक टिप्पणी भेजें