हाईवे पर खड़े वाहनों (ट्रकों) का तिरपाल काटकर सामान चोरी करने वाले दस आरोपियों को गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपी एसयूवी पर लाल-नीली बत्ती लगाकर वारदात करते थे।इनके पास से चोरी का लाखों का सामान, चाकू व बिना नंबर प्लेट की दो एसयूवी और नौ हजार रुपये मिले हैं।
एडीसीपी साउथ राजेश यादव के मुताबिक शनिवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस को राजेश्वर ढाबा के पास खड़े ट्रक पर चढ़कर दो संदिग्ध तिरपाल काटते दिखे। पुलिस को देखकर आरोपी ट्रक के पीछे खड़ी एसयूवी में बैठे और बैरियर तोड़कर भाग निकले। कस्बा चौकी इंचार्ज राजकुमार ने टीम के साथ गोसाईंगंज तिराहे के पास घेराबंदी कर एसयूवी सवार पांच लोगों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एसयूवी में चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाईवे पर खड़े वाहनों से सामान चोरी करते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने कमता के पास से लाल-नीली बत्ती लगी एसयूवी सवार पांच और आरोपियों को दबोच लिया।
ये शातिर पकड़े गए
जानकीपुरम निवासी मोहित वर्मा, गोसाईंगंज के टिकनिया मऊ निवासी मो. तालिब, चिनहट निवासी नीतीश श्रीवास्तव, मो. शमशाद, बाराबंकी के असंद्रा निवासी दानिश, शारिक अब्बास, बाराबंकी देवा निवासी आदिल, इंदिरानगर निवासी सर्वेश त्रिपाठी, विकासनगर निवासी इकलाख और प्रतापगढ़ के पूरब पट्टी निवासी मो. शोएब खान।
किराये के कमरे को बना रखा था गोदाम
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गुडंबा के बेहटा आधार खेड़ा में कमरे से 82 गत्ता रिफाइंड, 14 गत्ता कीटनाशक, 19 टायर व 9 गत्ता पेंट बरामद किया है। आरोपियों ने किराये पर लिए कमरे को गोदाम बना रखा था। पूछताछ में सरोजनीनगर, गोसाईंगंज व सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में की चार घटनाएं कबूली हैं।
40 हजार महीने पर किराये पर ली थी दोनों एसयूवी
इंस्पेक्टर के अनुसार, गैंग के सरगना आदिल व मोहित हैं। सर्वेश के माध्यम से आदिल ने 40 हजार महीने किराये पर दोनों एसयूवी ली थीं। आरोपी हाईवे किनारे वाहन खड़ा कर सोने वाले चालकों की गाड़ी को निशाना बनाते थे। आरोपी चोरी का माल बेच देते थे। आरोपी नीतीश के खिलाफ बाराबंकी में दो, सर्वेश के जीआरपी लखनऊ थाने में एक और शमशाद के खिलाफ चिनहट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें