अजमेर शरीफ दरगाह के पास गुरुवार सुबह बुलडोजर के गरजता हुआ दिखाई दिया। अजमेर शरीफ दरगाह, अढ़ाई दिन के झोपड़े और दिल्ली गेट के पास नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।सड़क किनारे और नालों पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस वजह से वहां तनाव उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई।
बुलडोजर के सामने खड़े हुए लोग
माहौल को बिगड़ता हुआ देखकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। बता दें कि यह एक्शन ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले लिया गया है। सुबह-सुबह नगर निगम की टीम भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। बुलडोजर चलने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में मुस्लिम वहां इक्कठा हो गए। उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कई लोग बुलडोजर के सामने आकर खड़े हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। भारी विरोध के बाद भी बुलडोजर एक्शन बंद नहीं हुआ।
जानिए क्यों चला बुलडोजर
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नगर निगम का कहना है कि उन्होंने सड़क और नाले पर अतिक्रमण करके बनाए गए दुकानों को तोड़ा है। दरगाह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग अजमेर आते हैं। अतिक्रमण की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। इन सबको ध्यान में रखते हुए बुलडोजर चलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें