सोनभद्र से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां दो साल से लापता एक शख्स एक दिन अचानक अपनी पत्नी को फोन करता है। पति की आवाज सुनकर पत्नी खुश हो गई।पति उसे मिलने के लिए बुलाता है.
जैसे ही पत्नी अपने पति से मिलने पहुंची तो वह हैरान रह गया. वहां उसने एक अन्य स्त्री को अपने पति के साथ देखा। जब पत्नी उस महिला के बारे में पूछती है तो पति कहता है- ”यह मेरी प्रेमिका है.” तभी पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
उन्होंने उसे लोहे की रॉड से इस तरह पीटा कि उसका पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया. कुल सात लोगों ने उसकी पिटाई की. महिला की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए। उन्होंने आकर महिला को आरोपियों से बचाया। इसके बाद महिला सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने पति, उसके प्रेमी और सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. मालूम हो कि घटना चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके की है. पति का रिश्ता एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से हो गया। पत्नी को मिलने के लिए बुलाकर पति और उसकी प्रेमिका यहां तक कि प्रेमिका के परिवार वालों ने भी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की.
महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. आरोप है कि प्रेमी और उसके परिवार के सात-आठ सदस्यों ने उस पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया.
चेहरे पर चाकू से वार किया गया है
पिपरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रेनुकुट इलाके की रहने वाली महिला ने कहा, "मेरे पति ऑर्केस्ट्रा का संचालन करते हैं, जो मुझे नहीं पता था। मुझे तो ये भी नहीं पता था कि उसका वहां किसी महिला डांसर के साथ अफेयर चल रहा है. दो साल पहले वह अचानक मुझे छोड़कर चला गया। फिर रविवार को अचानक डाला स्थित एक घर में मिलने के लिए बुलाया। जब मैं वहां गया तो कमरे में सात लोग मौजूद थे. तभी पति और उसकी प्रेमिका समेत सात लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. मुझे लोहे की रॉड से मारा गया. यहां तक कि उसके चेहरे पर चाकू से वार किया गया था।"
पति का कर्ज चुकाने की मांग
महिला की शिकायत है कि उसके पति ने उसके नाम पर 6 लाख रुपये का लोन लिया था. उन्होंने कहा, ”मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि मेरे पति कर्ज चुका दें। मैं उसके साथ अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता.’ वह जहां चाहे, जिसके साथ चाहे, रहने दे। लेकिन उसने मेरे साथ जो अत्याचार किया है, उसकी सज़ा उसे मिलनी ही चाहिए।"
एक टिप्पणी भेजें