- यूपी में चलती ट्रेन में मर्डर, सीट को लेकर बवाल के बाद वारदात, दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

यूपी में चलती ट्रेन में मर्डर, सीट को लेकर बवाल के बाद वारदात, दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

 


यूपी में जम्मू से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी फिर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हमले में उसके दो सगे भाई घायल हैं।

एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। दूसरे का इलाज सीएचसी जगदीशपुर में चल रहा है। चलती ट्रेन में हुई हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। तत्काल एक्टिव हुई जीआईपी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लखनऊ-सुल्तानपुर के बीच अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के पास हुई है।

अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के मड़कियन का पुरवा मजरे दौलतपुर लोनहट गांव निवासी 24 वर्षीय तौहीद अंबाला पंजाब से बेगमपुरा एक्सप्रेस पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। गुरुवार की भोर में ट्रेन लखनऊ पहुंची यहां से कुछ युवक भी जनरल कोच में चढ़े। सीट पर बैठने को लेकर तौहीद की उन युवकों से कहासुनी हो गई। इस पर तौहीद ने अपने भाइयों को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया। 20 वर्षीय तालिब व 27 वर्षीय तौसीफ निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंच गए। सुबह नौ बजे जैसे ही ट्रेन वहां पहुंची दोनों भाई कोच में घुसे तो तौहीद को चाकू मारा जा चुका था। वह गंभीर रूप से घायल था। दोनों भाइयों के पहुंचने पर इन पर भी स्टील के राड से हमला कर दिया गया।

तीनों भाई बचने के लिए बाहर भागे। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती ट्रेन चल चुकी थी और हमलावर भी उसी में सवार होकर निकल गए। पुलिस ने तीनों भाइयों को जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया। तालिब की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। तीसरे घायल तौसीफ का इलाज सीएचसी जगदीशपुर में चल रहा है।

वायरलेस से आगे के स्टेशनों को भी घटना की जानकारी दी गई। सुल्तानपुर से लेकर वाराणसी तक अलर्ट कर दिया गया। जीआरपी ने सुल्तानपुर में चार हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर अमेठी के एसपी अनूप सिंह भी सीएचसी पहुंचे। घायल तौसीफ का हाल जाना और घटना की जानकारी ली। उन्होंने रेलवे स्टेशन निहालगढ़ जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। 

एसपी ने बताया कि जीआरपी सुलतानपुर ने घटना में शामिल चार आरोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान सुलतानपुर के लम्भुआ निवासी दीपक कुमार गौतम, पवन कुमार गौतम, सुजीत कुमार गौतम और मिथुन गौतम के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई जीआरपी सुलतानपुर द्वारा की जा रही है।

रास्ते के स्टेशनों पर अलर्ट के कारण ट्रेन वाराणसी पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ ने यहां भी कोच को खंगाला। कोच में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों से पूछताछ भी की।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...