पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली के कनौली गाँव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो छोटी बच्चियों की हत्या कर दी। घटना अमौर के बलुआ टोली की है।मृत बच्चियों की पहचान साजिया (4 वर्ष) और दिल आरा (2 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक सगी बहनें थी। वही आरोपी जो रिश्ते में मां लगती है उसकी पहचान नाजरीन (22 वर्ष) और आरोपी भांजे की पहचान मो. तौकीर (16 वर्ष) के रूप में हुई है।
नाजरीन का नाबालिग भांजे तौकीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बेटियों ने अपनी माँ और भांजे को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद बदनामी के डर से मां ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि नाजरीन का अपने नाबालिग भांजे मो. तौकीर के साथ पिछले तीन महीनों से प्रेम संबंध था। सोमवार रात को तौकीर नाजरीन से मिलने उसके घर आया था। खाना खाने के बाद जब बच्चियाँ सोने चली गईं, तब दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। बच्चियों ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया था।
बदनामी के डर से नाजरीन ने तौकीर के साथ मिलकर अपनी दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चियों की हत्या के बाद बदनामी के डर से प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नाजरीन ने बाद में घर के बाहर जाकर शोर मचाया कि घर में तीन लाशें हैं।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाजरीन को गिरफ्तार कर लिया। नाजरीन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया गया है।बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
नाजरीन की शादी छह साल पहले मो. अख्तर से हुई थी, जो घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पंजाब में मजदूरी करता हैं। घटना के समय वह पंजाब में ही था और सूचना मिलने पर पूर्णिया के लिए रवाना हुआ। नाजरीन और तौकीर का आपस में मामी-भांजे का रिश्ता था। यह एक अत्यंत ही दुखद और जघन्य अपराध का मामला है।
एक टिप्पणी भेजें