नोएडा के एक प्रतिष्ठित विवि में बीटेक की छात्रा को इंस्टाग्राम दोस्त ने 12 दिसंबर को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। आरोपी व उसके तीन साथियों ने असलहे के बल पर उन्हें कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।पीड़िता ने रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
गोरखपुर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनकी दोस्ती कुछ वक्त पहले इंदिरानगर के तकरोही निवासी सतीश कश्यप से इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोप है कि 12 दिसंबर को उसने मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। वह जब बीबीडी विवि के पास पहुंची तो आरोपी एसयूवी लेकर आया। आरोपी घुमाने के बहाने से उनको गोमतीनगर ले गया। देर रात होने पर उसने रुक जाने की बात कही और सुबह नोएडा जाने के लिए कहा। इस पर वह राजी हो गईं।
असलहे के बल पर कमरे में बनाया बंधक
युवती के अनुसार आरोपी उनको इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया। वहां उसके तीन साथी इंदिरानगर के युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे। चारों ने युवती पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
जान बचाने के लिए रहीं चुप
युवती का कहना है कि जान बचाने के लिए वह चुप रहीं। 13 दिसंबर की सुबह सतीश ने उनको बीबीडी विवि के पास छोड़ा। डरी-सहमी युवती नोएडा चली गईं। हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को उन्होंने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी सतीश, जितिन व यूसुफ 13 दिसंबर को गाजीपुर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। आरोपी सतीश कपड़ा करोबारी है। जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें