मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कर्णवास थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ससुराल वालों ने एक महिला के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके कपड़े उतार दिए और बेरहमी से पिटाई की.
इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया और गर्म लोहे से उसके शरीर को जला दिया.
यह घटना 13 दिसंबर की रात की बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वह घर पर पढ़ाई कर रही थी, तभी रोहित रुहेला नाम का युवक नेबुलाइजर (स्टीम मशीन) मांगने के बहाने उसके घर आया। जैसे ही महिला मशीन में पानी भरने के लिए अंदर गई, रोहित भी कमरे में आ गया। उसने लाइट बंद कर दी और उसे जमीन पर गिराकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
महिला ने बताया कि जब वह आरोपी से बचकर भागने की कोशिश कर रही थी तभी उसका जीजा वहां पहुंच गया और गेट खटखटाया, जिससे वह मौके से भाग गया. लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ गए. महिला की सास ने सास-ससुर को बुलाया और महिला को चरित्रहीन बताया। इसके बाद ससुराल वालों ने रातभर उसे लात-घूंसों से पीटा।
अगली सुबह जब पति घर आया तो उसने भी महिला को पीटा और परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया। महिला के मुताबिक, इसके बाद ससुर ने उसके कपड़े उतार दिए और उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया और गर्म लोहे की रॉड से उसके शरीर को जला दिया. वह तड़पती रही, लेकिन ससुराल वालों में से किसी को भी उस पर दया नहीं आई।
आरोप है कि 14 दिसंबर को महिला को बाइक पर बैठाकर ले जाया गया और गंभीर हालत में गुना के गोपीसागर बांध के पास फेंक दिया गया। वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को बेहोशी की हालत में देखा और उसके परिजनों को सूचना दी. माइकवाले मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला की शिकायत के आधार पर कर्णवास पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठानी और रोहित रुहेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, सभी आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि कानून व्यवस्था को और सख्त बनाने की जरूरत है, ताकि महिलाएं अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सकें.
एक टिप्पणी भेजें