नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।एक लड़की ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत है। पूर्व में दूसरी औद्योगिक इकाई में उसके साथ काम करने वाली दोस्त युवती ने उसे भरोसा दिलाया कि परिचित अंकित उसकी किसी अन्य कंपनी में नौकरी लगवा देगा। दोस्त ने बताया कि उसे ड्यूटी में कम समय देना होगा और तनख्वाह भी अधिक मिलेगी।
आरोप है कि 14 दिसंबर को मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क होने पर अंकित ने उसे राजा बिस्कुट कंपनी के पास मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंची तब अंकित ने कंपनी में ले जाने की बात कहकर दोपहिया वाहन में बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में कहा कि उसके किराए के कमरे पर चलते हैं वहां उसकी सहेली भी मिल जाएगी। इसके बाद सब एक साथ कंपनी में जाएंगे। विश्वास कर वह उसके कमरे पर चली गई, जहां उसकी सहेली नहीं थी।
आरोप है कि अंकित ने उसे चाय पिलाई। इसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई गई और वापस राजा बिस्कुट चौक पर छोड़ दिया। 16 दिसंबर को फिर से उसे कॉल कर अपने पास आने की बात कही। इंकार करने पर उसकी अश्लील वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दी। धमकी दी कि वह उसके जीजा की हत्या करा देगा। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें