सुप्रीम कोर्ट के (Supreme Court) हाल ही में सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश हैं। पिछले नवंबर महीने में डी.वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने सेवानिवृत्ति ली थी। अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपने की इच्छा जाहिर की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने।हालांकि, इस पर आपत्ति जताई है लोकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी और राज्यसभा के विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने।
चंद्रचूड़ को किस भूमिका में चाहते हैं मोदी?
1 जुलाई से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। 30 जून को पूर्व अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने सेवानिवृत्त लिया। अब इस पद पर चंद्रचूड़ को बैठाने की इच्छा व्यक्त की है प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने। हालांकि, इस पर लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी नेताओं की सहमति नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को भरने की प्रक्रिया में है। हाल ही में नियुक्ति संबंधित समिति की बैठक हुई थी। इस चार सदस्यीय समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी और राज्यसभा के विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी इस समिति में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में चंद्रचूड़ के नाम पर दोनों विपक्षी नेता सहमत नहीं हुए हैं और उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है।
एक मीडिया रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आपत्ति का कारण बताते हुए राहुल और खरगे विस्तृत रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के पास भेजेंगे। गौरतलब है कि चंद्रचूड़ से पहले भी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। के.जी. बालाकृष्णन और एच.एल. दत्तू इस पद पर कार्य कर चुके हैं। अब इस पद पर चंद्रचूड़ को बैठाने के इच्छुक हैं मोदी और शाह (Amit Shah)।
इस बीच, राहुल-खरगे ने इसका विरोध किया है। खबर है कि कांग्रेस के अलावा, चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) को लेकर कई विपक्षी दलों और नागरिक संगठनों को आपत्ति है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए उनके निष्पक्षता को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके अच्छे रिश्तों पर भी काफी विवाद हुआ है। कुछ महीने पहले, पूर्व मुख्य न्यायधीश के घर गणेश पूजा में प्रधानमंत्री के जाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब उसी व्यक्ति को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाने पर राहुल-खरगे ने आपत्ति जताई है।
एक टिप्पणी भेजें