झारखंड से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर अब 11 वर्षीय एक लडक़ी के साथ बलात्कार की घिनौनी वारदात सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
यह घटना राज्य के के पलामू जिले से सामने आई है। यहां पर पीडि़ता के गांव के ही व्यक्ति ने इस शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार है। पीडि़ता की मां ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार नाबालिग लडक़ी धनिया तोडऩे के लिए खेत में गई थी। इस दौरान आरोपी युवक वहां आ गया। इसके बाद वह लडक़ी को जबरन खींच कर दूसरे खेत में ले गया। यहां पर आरोपी ने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता की चीखने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लडक़ी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद गांव से फरार आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश में दबिश दी जा रही है।
अक्टूबर में झारखंड के गोड्डा जिले में भी हुई थी शर्मनाक वारदात
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में झारखंड के गोड्डा जिले के एक गांव 14 वर्षीय आदिवासी लडक़ी के साथ ही सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक वारदात हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें