सोमवार, 16 दिसंबर 2024
चंडीगढ़ में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सरधना के सनी धिंगान ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सनी इससे पहले भी कई मेडल जीत चुका है। बताया कि शनिवार को फिटनेस होम स्पॉसर्ड गुरनितिका कौर संधू द्वारा द्वितीय ओपन मिस्टर चंडीगढ़ एंड मिस्टर ट्राइसिटी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।नगर के मोहल्ला खाकरोबान मोहल्ला निवासी सनी धिंगान ने चैंपियनशिप के 75 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जहां सनी ने दर्जनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कांस्य पदक झटक लिया। सनी की इस उपलब्धि से परिजनों व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। सनी ने अपनी जीत का श्रेय कोच एवं आईबीबीएफ के सचिव श्यामवीर तालियान, मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान व शकील चौधरी को दिया। जीत को लेकर महीपाल वाल्मीकि, शुगनचंद धिंगान, शरद त्यागी, उमेश त्यागी, मोहित ठाकुर, सूरज, गुलशन गौतम, सुभाष चावरिया, साहिल, शहरयार, आशीष भरत और संजय आदि ने बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें