एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने अलग-अलग धर्म होने के बावजूद शादियां कीं. इस लिस्ट में करीना कपूर-सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.ये एक्ट्रेसेज दूसरे धर्म में शादी करने के बाद भी अपने मुस्लिम पति के साथ काफी खुश हैं. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी रही, जिनके लिए दूसरे धर्म में शादी करना नर्क में रहने जैसा साबित हुआ. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी बताने जा रहे हैं.
कौन है वो एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया है, उनका नाम चाहत खन्ना है. इसके अलावा, उन्होंने कुबूल है कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी काम किया है. हालांकि अपने काम से ज्यादा चाहत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही.
पहली शादी में भी मिला दर्द
चाहत खन्ना ने पहली शादी साल 2006 में भरत नरसिंहान से शादी की थी. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 20 साल थी. लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चली. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उनकी पहली शादी में उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने तलाक ले लिया. नरसिंहान से अलग होने के बाद चाहत ने 2013 में फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की, जो मशहूर लेखक शाहरुख मिर्जा के बेटे हैं. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं.
दूसरा पति भी करता था जुल्म
लेकिन अफसोस चाहत की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. शादी के पांच साल बाद यानी कि साल 2018 में, चाहत ने दूसरी शादी भी खत्म कर दी फरहान पर घरेलू हिंसा मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए. चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर आरोप लगाते हुए कहा था उनका पति फरहान उनके साथ जबरदस्ती करता था जब वो साथ थीं.चाहत ने बताया था कि जब वो बीमार होती थीं तब भी फरहान उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. इतना ही नहीं चाहत ने बताया कि फरहान ने उनसे जबरन धर्म भी बदलवाया.
एक्ट्रेस पर लगाया 'वेश्यावृति' का आरोप
वहीं चाहत के मुताबिक उनके पति को शक था कि उनका अफेयर उनके को-स्टार के साथ था. चाहत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'वो मुझपर शक करता था कि मेरा अफेयर को-स्टार के साथ है, वो मुझपर 'वेश्यावृति' का आरोप लगाता था. कभी-कभी अचानक वो मेरे शो के सेट पर भी आ जाता था. इतना ही नहीं उसने मुझपर अपने छोटे भाई के साथ अफेयर चलाने का भी आरोप लगाया. मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान वो मुझसे पूछता था कि क्या बच्चा उसी का है.' फरहान की इन्हीं सब हरकतों की वजह से चाहत ने उनसे तलाक ले लिया. अब वो अकेली खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं.
एक टिप्पणी भेजें