सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव में सोशल मीडिया पर सोशेबाजी और रंजिश में रविवार शाम डेयरी संचालक तहसीन की 8 वर्षीय पुत्री आफिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आफिया के भाई साहिल का कुछ देर पहले ही गांव में झगड़ा हुआ था।इसके बाद आरोपियों ने साहिल की हत्या करने के इरादे से तमंचे और धारदार हथियार से उसके घर पर हमला कर दिया। कई राउंड फायरिंग की।
गांव कालंद निवासी तहसीन ने बताया कि रविवार शाम उसका बेटा साहिल एक दुकान से सामान लेने गया था। रास्ते में गांव के ही मशरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान के साथ उसकी कहासुनी हो गई। तब ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया। साहिल अपने घर आ गया। कुछ देर बाद ही दूसरा पक्ष तमंचे व धारदार हथियार लेकर आ धमका और तहसीन के घर पर हमला कर दिया। कई राउंड फायरिंग में एक गोली आफिया के सीने में लगी। परिजन आफिया को लेकर सरधना सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। आरोपियों की थार गाड़ी भी कब्जे में ले ली। पिता तहसीन ने मशरूफ, कैफ, सोहराब व कामरान और 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें