दिल्ली के सदर बाजार इलाके में किशोरी से दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म, पोक्सो और आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर लिया है।23 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2016 में उसके रिश्तेदार सुहैल से उसकी दोस्ती हुई थी। वर्ष 2016 अक्तूबर में सुहैल ने अपने घर में पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली।
पीड़िता ने बताया कि उसने इस साल आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन वह बहाने बनाता रहा। इस दौरान सुहैल ने उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इस बात की जानकारी पीड़िता की चचेरी बहन ने दी। वहीं, पीड़िता ने सुहैल के परिजनों से संपर्क साधा, परंतु पीड़िता की मां को सुहैल के भाई ने धमकी भरे मैसेज भेज दिए। इसकी वजह पीड़िता की मां को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब पीड़िता ने सदर बाजार थाने में शिकायत दी।
शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एक प्रोफेसर पर छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत छात्रा ने कॉलेज आंतरिक शिकायत समिति में भी की है, जिसकी अनुशंसा पर प्रोफेसर को कार्यमुक्त किया जा सकता है। वहीं, प्रोफेसर का कहना है कि यह मेरे खिलाफ साजिश है, जिसमें कॉलेज के कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। दूसरी ओर, एबीवीपी ने मामले में कड़ा विरोध किया है। एबीवीपी ने बयान जारी कर कहा कि एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है।
एक टिप्पणी भेजें