गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगा धाम कालोनी-बी के बाहर नाले में 45 वर्षीय अमन तोमर का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमन तोमर भाजपा नेता का बेटा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं। उनका बड़ा बेटा अमन तोमर (45) का ठेकेदारी का काम था। वह परिवार के साथ गंगानधाम- बी में बाहर की ओर बने फ्लैट में परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार वह शनिवार रात परिवार सहित शादी में गए थे। रात में पिता को रक्षापुरम स्थित घर छोड़ा। उसके बाद पत्नी और बच्चों को लेकर घर आए। फ्लैट के बाहर गाड़ी खड़ी की। पत्नी और बच्चे ऊपर फ्लैट में चले गए। उसके बाद से अमन घर नहीं आया।
रविवार दोपहर 3.30 बजे तक परिजनों ने तलाश की। घर के बराबर में ही खाली प्लॉट के बाहर नाले में अमन शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन व पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें