किराये पर अपना घर किसी को देना फायदे का सौदा लग सकता है, मगर इस बात की टेंशन भी होती है कि जिसको आप घर दे रहे हैं, वो उसे अपना समझकर, हिफाजत से रखेगा या नहीं, ये भी सोचने वाली बात है!इस वजह से मकान मालिक पूरी तरह संतुष्ट होकर और तसल्ली करने के बाद ही किसी को घर किराये पर देते हैं. ऐसा ही एक अमेरिकी शख्स ने भी किया. उसने अपना घर एक फैमिली को किराये पर दिया. मगर जब वो लोग घर छोड़कर गए और शख्स घर की जांच करने पहुंचा, तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार मिशिगन के विन्स विलेगास का घर सौगाटक नाम के एक शहर में है. शख्स ने अपने घर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर पोस्ट किया, जिसमें उसने किरायेदार से जुड़ी हैरान करने वाली बात का जिक्र किया. असल में शख्स ने घर को एयर बीएनबी के जरिए होटल की तरह किराये पर दिया था. जब घर खाली करने का वक्त आया, तो वो उसे देखने पहुंच गया. विन्स वो घर अपने दोस्त के लिए मैनेज करता था.
घर को किरायेदार ने कर दिया गंदा
जैसे ही उसने घर खोलकर देखा, नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. घर काफी गंदा था और किरायेदार गायब हो चुका था. उसने दीवारों पर, शीशे पर और स्विच बोर्ड पर अजीबोगरीब निशान बना दिए थे. ये सारे निशान उन्होंने लाल निशान से बनाए थे. विन्स को लगा कि ये निशान किसी धार्मिक संस्कार से जुड़े हैं. उन्होंने फर्नीचर भी घर से बाहर रख दिया था. इन सब चीजों की वजह से शख्स का कुल 2.5 लाख रुपये तक का खर्चा हो गया था. हालांकि, उसे तब गुस्सा आई जब किरायेदार जाते-जाते अपना बिल अलग से दे गया.
किरायेदार ने जाते-जाते थमा दिया हजारों का बिल
दरअसल, चेकआउट करने के करीब 5 घंटे बाद तक किरायेदार नजर नहीं आया. इस वजह से विन्स ने पुलिस को बुला लिया. फिर जब पुलिस आई, तो उस आदमी को बुलाया गया. विन्स ने किरायेदार को जल्दी घर खाली करने को कहा. उसने 2 घंटे का अतिरिक्त वक्त मांगा, पर विन्स ने उसे सिर्फ आधे घंटे दिए. जाते-जाते किरायेदार ने 85 हजार रुपये का सर्विस के लिए बिल बना दिया. ये देखकर विन्स और भी ज्यादा हैरान हुआ. तब विन्स ने पूछा कि आखिर वो किस बात के पैसे दे, तो किरायेदार ने बताया कि वो एक इंटीरियर डिजाइनर है. उसने जो घर में बदलाव किए, वो सिर्फ उसे खूबसूरत बनाने के लिए किए हैं और अब विन्स उसकी सेवाओं के लिए उसे पैसे दे. ये सुनकर शख्स भी काफी हैरान हुआ.
एक टिप्पणी भेजें