युवती को बहला-फुसलाकर तीन वर्ष पूर्व घर से भगाया। फिर उसे पटना में अलग से कमरा लेकर रखने लगा। इसी दौरान आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चार बार उसका गर्भपात करवाया। बीते मंगलवार की देर रात वह शराब के नशे में युवती के साथ मारपीट कर रहा था।उसी वक्त वह कमरे के बाहर निकलकर शोर-शराबा करने लगी। तब ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हैरान कर देने वाला यह मामला बिहार की राजधानी पटना का है।
इस मामले में रुपसपुर थानांतर्गत विकास विहार कॉलोनी के रहने वाले 46 वर्षीय सिकंदर सिंह को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दीघा-आशियाना रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इसी जगह उसने किराये का एक मकान लेकर 21 वर्षीय युवती को रखता था। पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर से आरोपित की जांच की तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टी हुई। उस पर शराब पीकर मारपीट करने के साथ ही युवती के साथ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है।
डेढ़ वर्ष तक घर में बंद रखा था
युवती ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व आरोपित सिकंदर उसे बहला कर पटना ले आया। उसने कहा कि वह उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवायेगा। इसके बाद सिकंदर युवती के साथ किराये पर रहने लगा। पिछले डेढ़ वर्ष से उसे कमरे में ही कैद रखा गया था। वह सड़क पर शोर-शराबा करने लगी। उसने डायल 112 को सूचना दी।
इसी बीच शास्त्रीनगर थाने के एएसआई विनय कुमार और चालक सिपाही मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। फिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सिकंदर दीघा-आशियाना रोड में मटन की दुकान चलाता है।
एक टिप्पणी भेजें