पीजीआई स्थित अशोक वाटिका होटल के बाहर से कार सवारों ने युवती का अपहरण कर लिया. मारपीट कर युवती को कार में बंधक बना कर शहर से करीब 150 किमी दूर ले जाकर आठ लोगों ने गैंगरेप किया.हैवानियत से युवती की हालत बिगड़ने लगी. जिस पर आरोपी पीड़िता को तेलीबाग में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. बदहवास हालत में युवती कृष्णानगर स्थित घर पहुंची. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
कैब में बैठते वक्त आ धमके कार सवार पश्चिम बंगाल निवासी 24 वर्षीय युवती कृष्णानगर में परिवार के साथ रहती है. 23 को वह सहेली से मिलने पीजीआई रायबरेली रोड स्थित अशोक वाटिका होटल गई थी. करीब दस बजे सहेलियों के साथ वह होटल से बाहर निकल कर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी दो कारें आकर रुकीं.
सुनसान जगह पर गैंगरेप किया पीड़िता के मुताबिक मारपीट करते हुए युवकों ने उसे कार में बंधक बना लिया और उसे शहर से करीब डेढ़ सौ किमी दूर ले गए. जहां सुनसान जगह पर गैंगरेप किया.
तबीयत बिगड़ती देख आरोपी तेलीबाग में छोड़ कर भाग गए. पीड़िता ने किसी तरह से पीजीआई पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
मालिकों की भूमिका भी जांची जाएगी
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि स्टाफ नर्स की तहरीर पर दुराचार, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी निखिल कुमार को भूहर पुल के पास पकड़ा गया है. नर्स ने हॉस्पिटल संचालक राजेश और कमलेश अग्रवाल पर भी आरोप लगाए हैं. जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
पुलिस ने दो को दबोचा साथियों की तलाश
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता पीजीआई कोतवाली पहुंची. जहां कन्नौज तिर्वा निवासी किशन यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, रंजीत यादव, सुनील यादव, शनि व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इंस्पेक्टर ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
लखनऊ न्यूज़ डेस्क
एक टिप्पणी भेजें