दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शाहदरा के आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है इस बीच पुलिस ने वाहन के चालक, कंडक्टर और एक स्कूल अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एक अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल ने उस घटना के संबंध में शिकायत और माता-पिता का बयान दर्ज कराया। यह हादसा उस समय हुआ जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरा पुरम स्थित अपने घर जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, हालांकि, माता-पिता ने कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है। लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए, बस चालक, कंडक्टर और स्कूल के परिचारक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
बता दें कि इससे पहले नोएडा के प्राइवेट स्कूल में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी मजदूर की हरकत छिपाने के आरोप में क्लास टीचर, प्रिंसिपल, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 3 सितंबर को सेक्टर 24 थाना इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में निर्माणकार्य में लगे एक मजदूर ने कैंपस में ही अंजाम दिया था, उस समय बच्ची स्कूल परिसर में खेल रही थी।
एक टिप्पणी भेजें