ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत थाना परतापुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए न्यायालय पोक्सो-द्वितीय जनपद मेरठ द्वारा दुष्कर्म के अभियुक्त को चार वर्ष के कारावास व 4000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत थाना परतापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2015 धारा 354/506/452 भादवि 7/8 पो0 एक्ट बनाम प्रदीप कुमार पुत्र तेजपाल निवसी गंगोल थाना परतापुर मेरठ पंजीकृत हुआ था।जिसमें थाना पुलिस के द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही सम्पादित करते हुए आरोप पत्र मा0न्यायालय प्रेषित किया गया था। अभियोग उपरोक्त न्यायालय द्वारा विचारण करने पर थाना पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्व कठोर कार्यवाही तथा दोषियों को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत उचित सजा दिलाये जाने के क्रम में न्यायालय में प्रभावी व समयबद्व पैरवी की गयी।थाना पुलिस द्वारा न्यायालय में की गयी प्रभावी व समयबद्व पैरवी के आधार पर न्यायालय पोक्सो-द्वितीय जनपद मेरठ द्वारा अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र तेजपाल निवसी गंगोल थाना परतापुर मेरठ उपरोक्त मुकदमा में 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 4000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें