किसान भाइयों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई योजना चलाईजा रही है। इन योजनाओ का मकसद कृषको की आर्थिक मदद करने के साथ ही उन्हें विकसित बनाना है।इसके लिए खेती के लिए मुफ्त बीज से लेकर यंत्र खरीदने में सब्सिडी, किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अलग-अलग योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।इसी बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत किसानों का सारा कर्जा ही माफ कर दिया यानी उनकी जिंदगीभर की चिंता को पलभर में खत्म कर दिया गया है।
अगर आप उत्तर प्रदेश के राज्य किसान और आपने भी कृषि लोन लिया है तो सरकार द्वारा किसानों का लोन माफ किया जा रहा है। चलिए जानते है उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से।
किसानों का कर्ज माफ
किसानों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है अपनी खेती के लिए लिया लिया गया लोन। कई बार खेती ठीक से नहीं हो पाती है या फिर मौसम की मार पड़ने से किसानों को फसल का सही मुआवजा ही नहीं मिल पाता । नतीजा किसान कर्ज के बोझ के तले दबता जाता है। ऐसे में किसानों को इस बोझ से मुक्त करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। किसानों को कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। किसानों को अपने कर्ज माफी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होनी चाहिए तो वह इसके लिए जो भी लाभार्थी किसान हैं वह upkisankarjrahat.upsdc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।
कितना कर्ज होगा माफ
सान भाइयों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई योजना चलाईजा रही है। इन योजनाओ का मकसद कृषको की आर्थिक मदद करने के साथ ही उन्हें विकसित बनाना है।इसके लिए खेती के लिए मुफ्त बीज से लेकर यंत्र खरीदने में सब्सिडी, किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अलग-अलग योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।
यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान कर्ज माफी योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को फोकस किया जा रहा है। ऐसे में सरकार इसके तहत 1 लाख रुपए तक का लोन पूरी तरह माफ कर रही ह। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के किसान आसानी से उठा सकते हैं। इसके तहत किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। उस पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही ये किसान सरकारी कर्मचारी या पेंशनधारी नहीं होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें