मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने फाइनेंस पर ट्रेक्टर लिया. ट्रेक्टर घर आते ही पूरे घर में खुशी का माहौल छा गया. वहीं किश्त बिना दिए शख्स ने
लाखों रुपए कमा लिए.जिसके बाद पुलिस को पैसे कमाने का तरीका जब पता चला तो उसके भी होश उड़ गए. दरअसल, ट्रेक्टर मालिक ने अपने नए ट्रेक्टर को एक शख्स को बेंच दिया और उससे लाखों रुपए ले लिए. जिसके बाद उसने पुलिस में जाकर के ट्रेक्टर चोरी होने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
पुलिस की सक्रियता और तत्परता से लूट की झूठी घटना का खुलासा हुआ है. जंगल के रास्ते ट्रेक्टर लुटने की योजना बनाकर बीमा से फाइनेंस चुकाने की नीयत पर पुलिस की मेहनत ने पानी फेर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, ग्वालियर के बेहट में चक गुनारा निवासी अजय कुशवाह 23 दिसंबर को थाने पर पहुंचा और उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सुझार के जंगल में हथियारबंद बदमाश उस पर हथियार अड़ाकर उसका सोनालिक ट्रैक्टर लूट ले गए हैं.
ट्रेक्टर के लूट के संबंध में फरियादी से जब पूछताछ की तो, पुलिस को उसकी कहानी संदिग्ध लगी. पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना स्थल की जांचकर उससे जब पूछताछ की तो वह बार-बार अपनी कहानी बदल रहा था, जिससे पुलिस को पूरा मामला समझ आ गया कि युवक ने खुद अपने साथ झूठी लूट की कहानी रची है. पुलिस अधिकारियों ने फरियादी युवक से गहनता से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर झूठी लूट होने की योजना बनाई थी.
पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले उसने अपने ट्रैक्टर सोनालिका का सौदा जमदारा निवासी राजीव कुशवाह से ढाई लाख रुपए में किया था और डेढ़ लाख रुपए उसने ले लिए थे. फरियादी युवक ने राजीव के कहने पर ही लूट की झूठी योजना बनाई थी, क्योंकि वह ट्रेक्टर लुटने की योजना बनाकर बीमा से फाइनेंस की किस्त चुकाना चाहता था.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
झूठी लूट की शिकायत करने आये युवक अजय कुशवाह ने बताया कि योजना में शामिल उसके साथी राजीव कुशवाह, रिंकू गुर्जर व गौरव दुबे थाने के बाहर खड़े हैं. इसका पता चलते ही पुलिस थाने के बाहर पहुंची तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें गौरव दुबे सड़क पर पड़े एक पत्थर से टकराकर घायल हो गया, जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है. गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ में लगी है.
एक टिप्पणी भेजें