- बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape


 बर्थडे पार्टी (Birthday Party ) में नाबालिग को शराब पिलाकर गैंगरेप (Gang rape of a minor after giving alcohol) का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी युवक बर्थडे पार्टी मनाने के नाम पर पीड़िता को होटल लेकर गए थे।वहीं दोनों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार है। घटना में कुल 5 युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है। 


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...