सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब उनकी गिरफ्तार पत्नी निकिता सिंघानिया ने अतुल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।निकिता के अलावा पुलिस ने अतुल की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को भी गिरफ्तार किया है। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान निकिता ने दावा किया है कि उसने अतुल को परेशान नहीं किया, बल्कि उसका पति उसे परेशान करता था।
अतुल सुभाष पर लगाए गंभीर आरोप
निकिता का दावा है कि वह करीब 3 साल से अतुल से अलग रह रही थी। उसने कहा कि अगर वह उसे परेशान करती तो वह उससे दूर क्यों रहती। निकिता को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया, बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पहले भी की थी शिकायत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकिता ने 24 अप्रैल 2022 को जौनपुर में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसके पति, सास, ससुर और देवर को आरोपी बनाया गया था। जौनपुर के कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 323 (हमला), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पत्नी ने पति को पहले फोन से बुलाया मायके…प्रेमी संग मिलकर पिलाय शराब, फिर कर डाला ये हालनिकिता का दावा निकिता ने कहा कि उसने 26 अप्रैल, 2019 को वाराणसी जिले में अतुल से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी, लेकिन अतुल और उसके परिवार वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे। निकिता ने दावा किया था, "मेरा पति शराब पीकर मुझे मारता था। वह मुझे धमकाकर मेरे खाते से मेरा पूरा वेतन अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था।" निकिता ने दावा किया था कि बाद में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान उसके (निकिता के) पिता अचानक बीमार पड़ गए और 17 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।
एक टिप्पणी भेजें