उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ी बारदात सामने आई है। परिवहन माफिया ने गुरुवार सुबह महिला एआरटीओ प्रीति पांडेय पर हमला कर दिया। घटना मसूरी रोड की है। ARTO प्रीति पांडेय खरदौनी क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक पकड़े थे।जिससे आक्रोशित होकर ट्रक ड्राइवरों ने उन पर हमला करते हुए स्टाफ मोबाइल छीन लिए।
24 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत
मेरठ ARTO प्रीति पांडेय ने डॉयल-112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए। ARTO ने 24 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
6-7 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस ने वारदात में शामिल ट्रक ड्राइवर नईम अली सहित 6-7 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एआरटीओ ने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। इस वीडियो में आरोपी स्टाफ पर स्पष्ट तौर पर हमला करते हुए दिख रहे हैं।
SP बोले-आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच करा रहे हैं। हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें