Mukesh Ambani Reliance Jio Users: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। शुरुआत से ही इस कंपनी ने यूजर्स को अपना दीवाना बना रखा है लेकिन हाल ही में प्लान्स महंगे करने की वजह से कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को खो रही है।
इस साल सितंबर 2024 में कंपनी ने 7.9 मिलियन यानी 79 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। महंगे प्लान्स होने की वजह से लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
सितंबर 2024 में बड़ी गिरावट
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के आंकड़ों के अनुसार, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर 2024 में कुल 10 मिलियन यानी 1 करोड़ ग्राहक गंवाए हैं। इनमें से सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस जियो को हुआ है, जिसने 7.9 मिलियन ग्राहकों को खो दिया है। यही नहीं भारती एयरटेल ने भी 1.4 मिलियन और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने 1.5 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं लेकिन दूसरी तरफ बीएसएनएल को इससे बड़ा फायदा हुआ है।
बीएसएनएल से जुड़े 55 लाख नए यूजर्स
दूसरी तरफ बीएसएनएल ने इसका फायदा उठाते हुए जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच 5.5 मिलियन यानी 55 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। दूरसंचार विभाग यानी DoT के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में बीएसएनएल में 1.5 मिलियन नए ग्राहक जुड़े। जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या बढ़कर 2.1 मिलियन तक पहुंच गई। वहीं, सितंबर 2024 में 1.1 मिलियन ग्राहक बीएसएनएल के साथ जुड़े। अक्टूबर 2024 में 0.7 मिलियन ग्राहक बीएसएनएल पर शिफ्ट हो गए। बीएसएनएल के लिए ये आंकड़े दिखाते हैं कि ग्राहक अब सरकारी कंपनी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।
प्राइवेट कंपनियों पर बढ़ता दबाव
जून 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी से पहले यूजर्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल ने पूरी बाजी ही पलट दी। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने हाल ही में बताया था कि कंपनी फिलहाल अपने प्लान महंगे नहीं करेगी। यही नहीं हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीएसएनएल की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि "मुझे बीएसएनएल में बड़ा अवसर दिखाई देता है।"
एक टिप्पणी भेजें