कंकरखेड़ा के अभिनव हत्याकांड में रविवार को हाईवे पर जाम लगने वाले नौ नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की वारदात के बाद पीड़ित परिजनों सहित अन्य लोगों ने रोहटा रोड और नेशनल हाईवे-58 पर जाम लगाया था।इसके चलते काफी संख्या में राहगीर परेशान हो गए थे। पुलिस वीडियो के आधार पर जाम लगाने वालों को चिह्नित कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने अब रविंद्र राठी, राजीव चौधरी, संजीव तोमर, विक्रांत चौधरी, विपिन इलेक्ट्रीशियन, मनोज सिसोदिया, मोहित शर्मा, पवन, अमन व उसके भाई सहित 60 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नामजद व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
दिनभर हंगामा...
रोहटा रोड की वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी छात्र अभिनव (17) की हत्या के विरोध में सोमवार को परिजनों ने पूरे दिन हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी किशोर ने वारदात को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस हत्याकांड का पूरा खुलासा करे। पीड़ित परिवार ने सीओ दौराला और एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। एसएसपी से पीड़ित परिवार से मुख्य आरोपी के घर की कुर्की व बुलडोजर चलाने की मांग की।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी के छात्र अभिनव की शनिवार को उसके दोस्त ने हथौड़े से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी ने घटना को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिसको लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार कंकरखेड़ा स्थित सीओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन सीओ दौराला कार्यालय पर नहीं थी। यहां कोई अधिकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार व अन्य लोग सीओ दौराला के न मिलने पर कलक्ट्रेट में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कंकरखेड़ा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कहा कि वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है। अगर मामले में अन्य आरोपी शामिल हैं तो गिरफ्तार किया जाएगा। किसी पुलिसकर्मी ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
हत्यारोपी का पिता दे रहा धमकी
अभिनव के पिता सुनील ने कहा कि हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम देकर उनके घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया। आरोपी का पिता उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने फोन बरामद किए, सर्विलांस जांच में जुटी
पुलिस ने आबूलेन के दुकानदार से मृतक अभिनव और हत्यारोपी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दोनों फोन को रिसेट कर बेचा गया था। दोनों फोन सर्विलांस को दिए हैं, ताकि डाटा रिकवर हो सके। हत्यारोपी किशोर ने आबूलेन के एक दुकानदार को अभिनव का मोबाइल बेच दिया था। आरोपी ने भी अपना मोबाइल बेचकर आठ हजार रुपये जुटाए थे। इसके बाद उन्हीं पैसों से खाने-पीने की व्यवस्था कर अभिनव को धोखे में लेकर उसकी हत्या कर दी।
ये था मामला
छात्र अभिनव के पिता सुनील कुमार वर्णिका स्टेट में ही किराना की दुकान करते हैं। परिवार में एक बेटी आराध्या (13) व बेटा अभिनव (17) था। अभिनव द अध्ययन स्कूल में 11वीं का छात्र था। इसी कालोनी में रह रहे रिटायर्ड फौजी का बेटा (16) इंटर का छात्र है, वो अभिनव का दोस्त है।
अभिनव और हत्यारोपी दोस्त मंगलपांडे नगर में आईआईटी की कोचिंग कर रहे थे। एक लड़की पर टिप्पणी करने पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। दोस्त शनिवार सुबह अभिनव को लेकर कोचिंग के लिए घर से निकला। वह अभिनव को लेकर गढ़ रोड स्थित काली नदी के पास लेकर पहुंचा। जहां टयूबवेल के पास उसने अभिनव पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
एक टिप्पणी भेजें