बिहार के किशनगंज में एक जीविका कर्मी ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. कहा- मैडम, मेरे साथ काम करने वाला एक युवक मेरा यौन शोषण करता है. अगर मैं इसका विरोध करती हूं तो वह मेरे काम में गलतियां करता है.'
पीड़िता ने कहा- जब मैं उसकी बात नहीं मानती तो वह यही कहता है कि मुझे हर बात माननी होगी। नहीं तो तुम्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मुझे खुश रखने के लिए नौकरी बचानी है। लड़की ने कहा- साढ़े चार साल पहले 2020 में वह मुझे बहला-फुसलाकर अपने किराए के मकान में ले गया और वहां मेरे साथ रेप किया. विरोध करने पर वह उसे नौकरी से निकालने की धमकी देने लगा। इसके बाद वह कई बार शारीरिक शोषण करने लगा।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता कुछ दिनों बाद गर्भवती हो गयी. इस दौरान गर्भपात की दवा भी दी गयी. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि सामाजिक अलगाव के कारण वह अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताने से परहेज कर रही थी। इसके बाद थक हारकर महिला न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची. महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
एक टिप्पणी भेजें