मध्य प्रदेश के मैहर जिले मेंएक हफ्ते पूर्व पानी मे उतराती मिलीबारवीं की छात्रा की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि छात्रा गर्भवतीथी और उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर पानी में डुबाकर हत्या की थी और शव को बांड सागर डैम में फेका था.
हत्यारे ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. मैहर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है.पूरे मामले पर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है.
मैहर जिलेके बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी मे उतराती एक छात्रा का शव मिला था.पोस्टमार्टम के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. पोस्टमार्टम में छात्रा 8 माह की गर्भवती निकली थी. इस बात से परिजन भी अनजान थे. पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का गांव के ही एक युवकसे 1 साल से शारीरिक संबंध थे.गर्भवती होने के बाद युवती लड़के पर शादी का दबाव डालती थी, जिस वजह से तंग आकर युवक गुजरात भाग गया.
उन्होंने बताया कि छात्राउसे लगातार फोन पर शादी का दबाव बना रही थे. इसके बाद प्रेमी युवक ने गुजरात से मिलने उसके गांव आया और उसे नाले के पास बुलाया तभी उसका गला दबाया और सिर नाले में डुबो कर उसकी हत्या कर दी और मामले की जानकारी किसी को न हो इसलिए युवती का मोबाइल भी नाले में फेंक दिया. सहेलियों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस सनकी आशिक तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के पूछताछ ने अरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला कायम कर अरोपी को जेल भेज दिया.
एक टिप्पणी भेजें